एसटीएफ के जवानों एवं अपराधियों के बीच मुठभेड़
अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एक पुलिस कार्बाइन और दो कट्टा के साथ भारी मात्रा में गोली बरामद किया गया।
03:39 PM Jun 20, 2019 IST | Desk Team
बेगूसराय : मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी निवासी रामाशीश सिंह के पुत्र व ईनामी कुख्यात अपराधी गोलू सिंह सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों को मुफस्सिल थाने में रखा गया है। जहां दबंगों द्वारा मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी-2 पंचायत के मुखिया अभय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध भी किया गया।
Advertisement
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है। मटिहानी थाना के इलाकों में कुख्यातों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया। बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि बेगूसराय और लखीसराय जिले का कुख्यात अपराधी गोलू सिंह अपने साथियों के साथ बैठा हुआ है।
अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के नेतृत्व में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन सिन्हा के अलावे मटिहानी थाना की पुलिस समेत कई थानों की पुलिस एसटीएफ के जवान के साथ तुरंत रामदीरी गांव की ओर कूच कर गये।
जहां दियारा पहुंचकर अपराधियों की जब घेराबंदी की गई तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। एसटीएफ के जवानों ने भी फायरिंग का जवाब दिया। इस क्रम में करीब 20 राउंड से अधिक फायरिंग हुई। कुख्यात गोलू सिंह पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। उसके साथ चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एक पुलिस कार्बाइन और दो कट्टा के साथ भारी मात्रा में गोली बरामद किया गया।
Advertisement